अराजक तत्वों ने डंप किए कूड़े में लगाई आग,सफाई हवलदार ने की शिकायत

झांसी: क्षेत्रीय सफाई हवलदार के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से संज्ञान में लाया गया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा रात्रि में पूर्व में उपयोग में लायी गयी डम्प साईट पर आगजनी की घटना कारित की गयी है। इसको बुझाये जाने हेतु नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तत्परता से कार्य किया जा रहा है तथा अराजक तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।
बताया कि उक्त स्थल की गहराई 50 से 100 फिट है तथा उसमे डंप किया गया कूड़ा का स्तर भी काफी गहराई में है। इस प्रकार इसमें उत्पन्न होने वाले आग से आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से हानि होने की अत्यधिक न्यूनतम सम्भावना है।
यह भी सूचित करना है यह डम्प साईट आबादी से दूर खुले एरिया में जंगल के समीप है। तत्काल रूप से जो भी आग ऊपर की तरफ थी उसको बुझा दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो। अन्य कूड़ा काफी गहराई में है जिसमें अग्निशमन यंत्र अथवा कोई भी वाहन अन्दर नहीं जा सकता है उसे प्रयास करके रोका जा रहा है जिसमें कुछ समय लग सकता है। स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी यथा नगर आयुक्तए अपर नगर आयुक्त पुलिस अधीक्षक नगर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि द्वारा समय.समय पर स्थलीय निरीक्षण कर इस कार्य का गहनता से पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
इसलिये आम जनमानस से निवेदन है कि इस घड़ी मे किसी भी प्रकार से अफवाह न फैलाये तथा किसी के द्वारा अपने व्यक्तिगत एजेण्डा के तहत फैलाये गये अफवाहों पर ध्यान न दें।
वर्तमान में नगर निगम द्वारा संचालित 320 टीपीडी क्षमता के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लाण्ट चालू हो चुका है जिसमें शहर के समस्त कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। नगर निगम जनहित के लिये सदैव तत्पर है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.