11 वर्षीय कहकशां ने किया झांसी का नाम रोशन,मशहूर अभिनेत्री ने दिया अवॉर्ड

झांसी: सहेली फाउंडेशन द्वारा फेमस आईकॉनिक अवार्ड 2025 का आयोजन वाराणसी में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि कयामत, कृष्णा कॉटेज, एक विवाह ऐसा भी,आमदनी अठन्नी ,खर्चा रुपया आदि फिल्मों की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर के साथ ही ज़ी टीवी एक्ट्रेस रियंका चंदा उपस्थित रहीं। मॉडलिंग के इस कार्यक्रम में झांसी की महज़ 11 वर्ष की कहकशां कुशवाहा ने भी हिस्सा लिया ।बड़े-बड़े शहरों से महिलाओं , बच्चों के साथ ही हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें कहकशां कुशवाहा को मॉडलिंग में फर्स्ट विनर का अवार्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर द्वारा प्रदान किया गया। शिवाजी नगर निवासी अरविंद कुशवाहा की पुत्री व रेलवे से सेवानिवृत्त गौरी शंकर कुशवाहा की पौत्री कहकशां पहले भी शक्ति कपूर, राहुल रॉय, प्रीति झिगयानी, अमीषा पटेल, मीनाक्षी शेषाद्री आदि जैसे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड कलाकारों से अवार्ड हासिल कर चुकी है । जल्द ही कहकशां अभिनीत बॉलीवुड फिल्म मिस बुंदेलखंड द वूमेन पावर भी रिलीज होने वाली है।कहकशा कुशवाहा ने यह अवार्ड प्राप्त कर झांसी महानगर ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है ।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.