उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ: केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक झांसी में संपन्न, रेल कर्मचारियों के भविष्य पर मंथन

झांसी । आज झांसी के दीनदयाल नगर, खाती बाबा स्थित कार्यालय में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यसमिति की पहली बैठक हाल ही में संपन्न हुई। यह बैठक वार्षिक अधिवेशन के बाद आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों के भविष्य की दिशा और दशा पर विचार-विमर्श करना था।
प्रमुख अतिथि और अध्यक्षता
बैठक में बीएमएस (भारतीय मजदूर संघ) के अखिल भारतीय सचिव और रेल प्रभारी, अशोक कुमार शुक्ला ने मुख्य आतिथ्य किया। हेमंत विश्वकर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस महत्वपूर्ण बैठक में बीएमएस के विभाग प्रमुख चंद्रकांत चतुर्वेदी, बीआरएमएस के अखिल भारतीय संगठन मंत्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, जिला मंत्री सोनी दुबे, मंडल मंत्री अनिल कुमार शुक्ल, आशीष कुमार मिश्र, दयानंद मिश्रा, बंशी बदन झा, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र पांडे, संजीव वर्मा, एम आर चौबे, डी के श्रीवास्तव, भानु चंदेल, कुलदीप नायक, आरती तामोरी, पी के गुबरैले, अंकित श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुमार, यक्षेश सैनोरिया, अरविंद शर्मा, अवधेश सक्सेना, राम प्रताप तोमर सहित उत्तर मध्य रेलवे के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य विचार-विमर्श और भविष्य की रणनीति
बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने और उनके भविष्य के लिए नई दिशा व दशा पर संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आगामी समय में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर विचार करने का निर्णय लिया गया:
 * आठवें वेतन आयोग: कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार हेतु आठवें वेतन आयोग के गठन पर विचार।
 * कार्यदशाओं में सुधार: रेल संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों की कार्यदशाओं को बेहतर बनाना।
 * रिक्तियों को भरना: रेलवे में खाली पदों को शीघ्रता से भरने पर जोर।
 * सीलिंग रहित रात्रि भत्ता: कर्मचारियों को बिना किसी सीलिंग के रात्रि भत्ता का भुगतान सुनिश्चित करना।
ट्रेड यूनियन के इतिहास पर प्रकाश
मुख्य अतिथि अशोक शुक्ला ने ट्रेड यूनियन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ अन्य संगठनों से भिन्न, राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करने वाला गैर-राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मानपूर्वक कार्य करते हुए संगठन की उन्नति के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन
बैठक का सफल संचालन महामंत्री रूपम पांडे ने किया।
यह बैठक उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वे रेल कर्मचारियों के अधिकारों और बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.