महापौर के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने अनशन किया समाप्त

झाँसीl उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में एवं अशोक प्याल जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण प्रस्तावित क्रमिक अनशन 4 जुलाई से चलाया जा रहा था. जिसके क्रम में आज महापौर धरना स्थल नगर निगम परिसर में स्वयं उपस्थित हुए , उनके साथ पार्षद व नेता सदन श
दिनेश प्रताप सिंह बुन्देला व प्रदीप खटीक पार्षद आदि आये और उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मागों एवं बात को सुना और सफाई कर्मचारियों की माँगो हेतु आश्वासन दिया कि संघ बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए एवं हिन्दू मुस्लिम त्यौहार के मद्देनजर अपना क्रमिक अनशन समाप्त करे। सफाई कर्मचारियों की प्रस्तावित मांगों को पूरा किया जायेगा, इसी क्रम में अशोक प्याल ने महापौर का मालाओं से स्वागत किया तथा पार्षद दिनेश प्रतापसिंह बुन्देला का सम्मान किया गया तत्पश्कत महापौर बिहारी लाल आर्य ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन को समाप्त कराया जिसे संगठन ने उनके प्रति आभार व्यक्त कर अनशन समाप्त करने की घोषणा अशोक प्याल ने की ।
धरना स्थल पर कैलाश चंद्र खरे ,नवलकिशोर प्याल, प्रमोद पहलवान महेश हवलदार , सियसरन जितेंद्र आगवान रामजी शरण, रवि, वमलेश , रविभहन्त, नरेश डागौर, ओम प्रकाश सोनू सारवान, आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.