कांग्रेस जनों ने बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया

झांसी।आज शहर कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राजनीति के यशस्वी नेता, समाज सुधारक और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम न केवल दलित समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। उनका जीवन सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के लिए समर्पित था।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने बाबू जी के आदर्शों को अपनाने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर शहर कोषाध्यक्ष भरत राय,महासचिव अशोक कंसोरिया अमीर चंद्र आर्य, अ.जा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा,पूर्व पार्षद जाबिर खान,इमरान खान, दिनेश कुमार वर्मा, उमाचरण वर्मा, हरिओम श्रीवास, पवन राज ठेकदार, रॉबिंस खान, दीपक पासवान, पवन तिवारी , साहिल, सलमान, दयाल आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.