डॉ० संदीप ने फीता काटकर किया रूह डांस एकैडमी का उद्घाटन

झाँसी। जनपद के मिशन गेट स्थित साहू कंपलेक्स के प्रथम तल पर रूह डांस अकैडमी का भव्य उद्घाटन हुआ। यह अकैडमी शानू गौतम एवं रौनक कुशवाहा द्वारा स्थापित की गई है। अकैडमी का उद्घाटन करने जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी पहुंचे, जहाँ उनके आगमन पर तिलक व माल्यार्पण उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काटकर अकैडमी का उद्घाटन हुआ। आज के ही दिन अकैडमी डायरेक्टर रौनक कुशवाहा का जन्मदिवस भी है, केक काटकर रौनक का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें जन्मदिवस व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। अकैडमी के डायरेक्टर्स ने बताया डांस अकैडमी अकैडमी में महिला और पुरुषों का अलग-अलग बैच रखा जाएगा। इसमें डांस के साथ फिटनेस के लिए जुंबा आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस समय युवाओं में नृत्य गायन के साथ-साथ फिटनेस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने पर हमारे जनपद के युवा योग्यता का प्रदर्शन नहीं कर पाते। हमारी डांस अकैडमी में स्पेशलिस्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हमारी एकैडमी क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स को भी मंच प्रदान करेगी, जिसमें वह अपने कंटेंट के वीडियो, डांस और रील्स आदि हमारे स्टूडियो आकर बना सकते हैं। स्टूडियो में डांस के अतिरिक्त मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और म्यूजिक की भी कक्षायें सावन कुमार और दीपेश शर्मा द्वारा दी जाएंगी। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा हमारे जनपद में योग्य व्यक्तित्वों की कमी नहीं है लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने पर छोटे शहरों के लोग पीछे रह जाते हैं वहीं कुछ लोग संघर्ष कर अपना नाम भी स्थापित कर चुके हैं। शानू गौतम व रौनक कुशवाहा द्वारा युवाओं का प्रशिक्षण देने का अच्छा प्रयास किया गया है। मैं आशा करता हूँ यह डांस अकैडमी पूरे देश में झाँसी जनपद का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर सौरभ फ्लिपर, कृष फ्लिपर, रिचा राठौर, अर्पिता कनौजिया, मयंक अनुरागी, राजेश साहू, संजू सिंह, रघुवीर सिंह, दुर्गेश कुशवाहा, गायत्री देवी, नरेश प्रजापति, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.