मोहर्रम के जुलूस में किया गया लंगर का वितरण

झांसी। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे बसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व हसन सहित 72 साथियों की शहादत की याद में व धर्म और सच्चाई की लड़ाई लडते हुये मोहर्रम की 10 तारीख को करबला में शहीद होने के उपलक्ष्य में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करने वाले झांसी के ऐतिहासिक मोहर्रम के जुलूस की शुरूआत ताजिया कमेटी जिला झांसी के तत्वाधान में गंधीगर टपरा, झांसी से हुई।
इसी क्रम में तलैया मोहल्ले में हबीबुर रहमान व उनकी की टीम के द्वारा कौमी एकता का संदेश देते हुए  सभी धर्म के लोगों को बिना भेदभाव के लंगर का वितरण हुआ। इस दौरान हबीबुर रहमान ने बताया कि यह लंगर शहादते हुसैन मनाते हुए मोहर्रम की एक से 10 तारीख तक लगातार बांटा जाता है 10 तारीख को जब ताजिए निकलते हैं तो विशेष रूप से लंगर का आयोजन होता है जिसमें शामिल सभी लोगों को खान-पान की व्यवस्था की जाती है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो । इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मोहम्मद ताहिर ने बताया कि यह लंगर पिछले कई वर्षों से लगातार करते चले आ रहे हैं उनके पूर्वज भी इस लंगर को करते थे पूर्वजों के बाद आज हम लोग यह लंगर निरंतर चला रहे हैं यह लंगर किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि कौमी एकता का प्रतीक है सभी भाई हैं भाईचारा का संदेश देते हुए उन्होंने बताया की इसके माध्यम से झांसी वासियों को एकता का संदेश देना है और सब लोगों को एकजुट होकर झांसी को खुशहाल बनाना है इस मौके पर हबीबुर रहमान, मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद खालिद, आसिफ इकबाल, अमजद खान ,मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद समीर ,मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.