समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई संपन्न

झांसी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय जीवशाह चौराहा पर सम्पन्न हुई बैठक की तैयारी का मुख्य विषय पार्टी प्रदेश कार्यायल द्वारा निर्देशित राज्यश्री छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्म दिवस संविधान महान दिवस के रूप में 26 जुलाई 2025 मे स्थान कुंज वाटिका विवाह घर झांसी धूम धाम से मनाने का सभी ने निर्णय लिया सविधान मान दिवस के मुख्य अतिथि पार्टी के जोनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा व उद्घाटन करता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राम पाल होंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक सतीश जतरिया ने कहा समाजवादी पार्टी गरीब किसान नौजवानो की पार्टी है जब जब हमारी सरकार बनेगी तब उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा संबोधन में पूर्व मंत्री अजय सूद ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज संविधान के जनक थे बैठक में संबोधन करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष संत सिंह सेरसा ने कहा भारत में इतिहास छत्रपति साहू जी महाराज ने अपेक्षित गरीबों को आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की दिशा में महान कर किया बैठक में संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सुदेश पटेल ने कहा श्री छत्रपति शाहू जी महाराज का जन्म दिवस पर आयोजित समाजवादी पार्टी पिछड़े दलितो व अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिलाने को लड़ाई लड़कर उन्हें दुनिया की दौड़ में आगे बढ़ाने का काम किया है इसी काम में पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामात बेग ने कहा कि संविधान दिवस को हम सभी दलित अल्पसंख्यक मिलकर के समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने का लक्ष्य रखा ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थिति सभी पार्टीगण के नेता व कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया व जिला महा सचिव ने संचालन कर सभी का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष मोहर सिंह राठौड़ ,महिपत झा ,(जिला सचिव) शोयेब मकरानी ( जिला सचिव )महेश कोरी (जिला सचिव), विश्व प्रताप यादव (जिला अध्यक्ष यु० सभा )जिला अध्यक्ष ,श्री शलीम खान ,अबरार अली ,महेंद्र यादव ,नीरज अग्रवाल ,राजकुमार राजपूत, मदन राजपूत ,निलेश पाल ,जरसिंह पाल ,अंकेश अहिरवार ,भानु प्रताप( जिला एससी एसटी) ,सत्येंद्र गुर्जर ,अनस मकरानी ,गौरव भोजला ,कृष्णा कुशवाह, देव कुशवाहा ,त्रिलोक राजपूत आदि मौजूद रहे।
No Previous Comments found.