प्रशासन तक पहुंचा 12 साल पुराना मारकंडेश्वर मंदिर का फर्जी इकरारनामा करने का मामला

झांसी: आज श्री मारकंडेश्वर मंदिर लाला हरदौल मंदिर सागर गेट बाहर की जमीन को कुछ लोगों द्वारा 12 साल पहले फर्जी तरीके से इकरारनामा करने का मामला अब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच गया है कुशवाहा समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा एडवोकेट, संरक्षक सीताराम कुशवाहा तथा मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया लाला हरदौल मंदिर कुशवाहा समाज सागर गेट समाज का काफी वर्षों पुराना मंदिर है। मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज ने मंदिर के परिसर में 28 साल प्राइमरी विद्यालय चलाया। बाद में विद्यालय की हालत जीर्ण शीर्ण होने के कारण विद्यालय को बंद कर दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 1 मार्च 2013 को एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों को मन्दिर की जमीन का फर्जी तरीके से इकरारनामा कर दिया गया। इस इकरारनामा में जो आराजी नंबर डाले गए हैं, दरअसल वह कहीं और के हैं। इस मामले को लेकर मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज की कमेटी ने न्यायालय में आपत्ति दाखिल की, जिसमें 6 अक्टूबर 2023 को न्यायालय का फैसला मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज की कमेटी के पक्ष में आया। इसके बाद मंदिर कमेटी ने मन्दिर वर्षों पुराना तथा जीर्ण शीर्ण होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए न्यायालय से 10 मई 2025 को आदेश प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब जिस जमीन का इकरार नामा कर दिया गया था, उसी आराजी नंबरों की अपील में न जाकर रजिस्टर्ड मंदिर कमेटी को इकरारनामा करने वाले कि पुत्रियों द्वारा जमीन को भू कारोबारी को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी 10 लाख रूपों की मांग भी करते हैं अन्यथा की स्थिति में मंदिर को तोड़ने की धमकी देते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मंदिर से संबंधित सारे दस्तावेज मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के पास उपलब्ध है। 
इस दौरान धर्मेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद संतोष कुशवाहा, रमेश चौधरी, लखन कुशवाहा महामंत्री, भागीरथ कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, बलवीर कुशवाहा, पवन कुशवाहा, लालाराम महेंद्र सिंह, मुकेश मौर्य एडवोकेट, हीरालाल कालीचरण राम प्रसाद आदि सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.