भुक्कड़ @ नुक्कड़ रेस्टोरेंट का शुभारंभ

झांसी। आज शाम 6:00 बजे भुक्कड़ @ नुक्कड़ रेस्टोरेंट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार के मुख्य आतिथ्य में जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया कि झांसी किले की तलहटी में हजारों लाइटों के आकर्षण में बहुत सुंदर रेस्टोरेंट जो की पूरी तरह से स्वदेशी शैली से बना है जिसमें बांस और खजूर के पत्ते का प्रयोग किया गया है।  
इस रेस्टोरेंट में खाने का स्वाद बहुत ही लाजवाब है और एवं यह पूर्णतः शुद्ध शाकाहारी  है। 
इस अवसर भुक्कड़ @ नुक्कड़  के संचालक मानस गुप्ता ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में इंडियन एवं चाइनीज के अलावा तंदूरी खाना भी मिलेगा ।
रेस्टोरेंट दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक संचालित होगा, जिससे जोमेटो एवं स्विगी पर भी घर बैठे ऑडर लगा सकते हैं।
बिपिन रावत पार्क के संचालक नीरज सिंह ने बताया कि पार्क में एम्यूजमेंट एवं एडवेंचर राइड का आनंद लोग ले रहे थे इसके साथ ही अब उनको दोपहर और रात का स्वादिष्ट खाना भी मिल सकेगा।
ट्रेन एवं कार में बैठकर भी रेस्टोरेंट तक जाने का मौका मिलेगा । पार्क में किले के फसाड के सामने कैंडल नाइट डिनर का भी आनंद ले सकते हैं।
पार्क के संचालक निशांत शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और झांसी वासियों को शाम को घर से बाहर शुद्ध हवा में उचित रेट में शुद्ध शाकाहारी खाना खाने के लिए आमंत्रित किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के प्रभारी एम एल आर्या जी ने रेस्टोरेंट की पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व नेता सदन बंटी बुंदेला, सदर विधायक के पुत्र परनतप शर्मा, लखन कुशवाहा पार्षद, सौरभ मिश्रा, कपिल वर्सेनिया, निर्मल कुशवाहा, सलिल तिवारी, झांसी स्मार्ट सिटी अधिकारी गण, झांसी के गणमान्य नागरिक एवं  बिपिन रावत पार्क का समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.