गहोई गौरव महिला विंग द्वाराआयोजित रासलीला और हरियाली तीज का हुआ रंगारंग कार्यक्रम

झांसी । आज गहोई गौरव महिला विंग द्वारा आयोजित वृन्दावन की रासलीला और हरियाली तीज का आयोजन होटल प्रभा से आयोजित किया गया जिसमें गहोई गौरव महिला विंग की सभी सदस्या पारंपरिक परिधान में सोलह श्रंगार कर आयीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मती सुनीता शर्मा (धर्म पत्नी रवि शर्मा सदर विधायक) एवं अध्यक्षा रेनु नगरिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा गेड़ा एवं सुनयना सेठ ने अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया इसके बाद मथुरा से आयी हुई मंडली ने वृन्दावन की रासलीला प्रस्तुत की, जिससे सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए इसके पश्चात हरियाली तीज पर महिलाओं,ने सावन के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी, हुनर दिखाओ प्रतियोगिता में अपने हुनर का जलवा दिखाया इसकी संयोजिका रीमा गुप्ता और रानी गेड़ा ने सभी प्रतिभागियों को उपहार वितरित किए मुख्य अतिथि श्री मति सुनीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं में एक जागरूकता,कुछ करने की लगन और आत्म विश्वास जागता है जिससे जीवन में आगे कुछ करने की महत्वाकांक्षा जागृत होती है अध्यक्ष रेनू नगरिया ने कहा कि महिलाये रात दिन घर के कामों में व्यस्त रहती हैं उनको इस तरह के कार्यक्रम से एक ऊर्जा मिलती है इस तरह के कार्यक्रम उनको कुछ करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में अलका गेड़ा, राखी सरावगी, नीता सेठ, प्रीति सेठ, राधिका गुप्ता, गोल्डी सेठ, वंदना गुप्ता, प्रियंका सरावगी, उपासना गुप्ता, आकांक्षा मलैया,आराधना गुप्ता, अमृता नीखरा, विनीता नगरिया, भारती चऊदा, सोनिया गुप्ता, सोनम गुप्ता, सुमन बिलईया, सीमा बरसैंया, नम्रता गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रुचि बरसैंया, माला सेठ, आयुष नगरिया, अनीता गुप्ता, संगीता नगरिया, आशना नीखरा, अंकिता गुप्ता, नंदिता रूसिया, शुभ्रा कनकने, प्रीति गुप्ता, साक्षी गुप्ता, पूनम गुप्ता, श्वेता गुप्ता, साधना चउदा, कुमकुम गुप्ता, सुनीता कनकने, राधा सेठ, रचना सेठ, दीक्षा सेठ, आदि उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गेड़ा एवं आभार सचिव अंजलि सिज़रिया ने व्यक्त किया।
No Previous Comments found.