धन्वंतरि शाखा द्वारा हरियाली तीज उत्सव

झांसी। आज भारत विकास परिषद धन्वंतरी शाखा झांसी द्वारा होटल बुंदेलखंड प्राईड में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया  गया। जिसमें धन्वंतरि शाखा की समस्त पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का प्रारंभ 
शाखा सचिव नीलम रवि कुमार ने शिव जी के भजन गायन से किया। 
कार्यक्रम में मुख्यरूप से गीत, नृत्य, एक्टिंग, कैटवॉक, की प्रस्तुति दी गई जिसका जजमेंट निवर्तमान अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ केश गुप्ता हरियाली क्वीन चुनी गई तथा रनरअप विजेता श्वेता माहेश्वरी और लवली रही । सभी प्रतिभागियों को शाखा अध्यक्ष डॉ दीपा राय तथा जज के रूप में रजनी गुप्ता ने गिफ्ट और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष  रजनी गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी। 
कार्यक्रम में मीरा वर्मा, शशि गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता, रंजीता तमर, रुक्मणि, प्रियंका यादव , स्नेहा और लवली साहू आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता तथा अंत में सचिव नीलम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.