राष्ट्रीय खेल दिवस पर झांसी में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य आयोजन

झांसी: पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय प्रयागराज द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देशों के अनुपालन में झांसी मंडल में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत की समृद्ध खेल परम्परा को सम्मानित करना तथा फिटनेस और कल्याण की संस्कृति को प्रोत्साहित करना था।
 
हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिताएँ_
 
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, खेलकूद अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल तथा अध्यक्ष सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में 26 से 29 अगस्त तक सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता (झांसी के उभरते खिलाड़ियों के मध्य) एवं स्व. कालीचरन फुटबॉल प्रतियोगिता (रेलवे कर्मचारियों के मध्य) का सफल आयोजन किया गया।
हॉकी फाइनल में बालिका वर्ग में एलबीएम हॉकी एकेडमी ने रानी लक्ष्मीबाई एकादश को 4–3 से पराजित किया।
अंडर–16 बालक वर्ग में बलवीर सिंह एकादश ने जम्मन लाल शर्मा एकादश को 5–3 से हराया।
फुटबॉल फाइनल में वर्कशॉप इलेवन ने कमर्शियल टीम को पेनल्टी शूटआउट (4–3) में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वर्कशॉप इलेवन के खिलाड़ी सदानन्द ने 2 गोल कर निर्णायक भूमिका निभाई और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
29 अगस्त को आयोजित समापन एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) सह खेलकूद अधिकारी नन्दीश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर ओलम्पियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक ध्यानचन्द,अब्दुल अजीज,जमशेर खान, सुबोध खाण्डेकर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अपने उद्बोधन में मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि मेजर ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश एवं झांसी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल से शरीर एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई कि महाप्रबंधक  द्वारा झांसी मंडल के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए स्वीमिंग पूल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
समारोह में उदयीमान खिलाड़ियों –  इमरोज खान एवं रिंकी किशोर (बॉक्सिंग), ज्योति सिंह,सौरभ आनंद, शिवम आनंद, केतन कुशवाहा (हॉकी) सहित विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए l 
कार्यक्रम का सफल संयोजन रेल संस्थान सचिव मुकेश श्रीवास्तव तथा संचालन आफाक अहमद ने किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष रेल संस्थान राजेश कुमार शर्मा द्वारा आभार ज्ञापन के साथ किया गया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.