गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव 2025 के कार्ड व्यापारियों में वितरित

झांसी । गहोई गौरव का दशहरा मिलन समारोह 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर खंडेराव गेट बाहर झांसी से शाम 7:00 बजे आयोजित किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या आयोजित की जायेगी एवं  श्री खाटू श्याम जी का विशाल दरवार दिल्ली से आयेगा l इस कार्यक्रम के कार्ड आज सुभाष गंज, गांधी रोड, बड़ा बाजार, बजाजा बाजार, मालिनो का चौराहा, मानिक चौक, चौधरयाना, आदि बाजारों में वितरित किए गए और सभी गहोई समाज के व्यापारियों को उक्त कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया कार्ड वितरण में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गैडा,  रामकुमार लोहिया,राजेन्द्र पटवारी राजू ,जुगल किशोर सेठ,  नितिन सरावगी, कमलेश सेठ रज्जू, अमित सेठ सरजी,विशाल चऊदा, गोपाल मर, संजीव पहारिया,  शैलेंद्र डेंगरे, विवेक सेठ, आंजनेय गुप्ता, रवि बरसैंया, के डी गुप्ता, अमर नगरिया, विशाल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आदि सदस्य उपस्थित रहे महामंत्री गोपाल मर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया धन्यवाद।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.