जनप्रतिनिधियों द्वारा 100 मी० बालक/बालिका दौड का हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारंभ किया

झांसी : आज सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा एवं विधायक सदर रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विधायक/ सांसद खेल प्रतिस्पर्धाओं का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कॉलेज, खेल मैदान, झांसी में किया गया।
प्रतिस्पर्धाओं के शुभारम्भ के अवसर पर विभिन्न विधालयों के खिलाडियों द्वारा बैण्ड की धुन पर मार्च पास्ट किया गया, प्रतियोगिता का उद्घाटन् जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों द्वारा 100 मी० बालक/बालिका दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस दौरान सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा एवं सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा सभी खिलाडियों को आर्शीवचन देकर प्रोत्साहित किया गया।
उक्त प्रतिस्पर्धाओं में झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र के जूनियर, सब जूनियर, एवं सीनियर श्रेणी के लगभग 2500 बालिका एवं बालक खिलाडियों द्वारा एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबाल, बॉलीवाल, खो-खो, बैडमिण्टन, शतरंज, कुश्ती प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन विभिन्न विद्यालयों से आये अनुदेशकों /खेल शिक्षकों द्वारा किया गया एवं मंच संचालन संजीव त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र भाजपा प्रकाश पाल, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्या,सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा नगर हेमंत परिहार, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, संजीव सरावगी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समस्त मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत शिवराम सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द०, अधिकारी, झांसी द्वारा बुके देकर एवं बैज लगाकर किया गया।
अंत में विजेता खिलाडियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, शेष प्रतियोगिताएं दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को करायीं जायेंगी। उक्त कार्यक्रम में प्रशांत सिंह जादौन,विशाल कुशवाहा, सुरेश पटेल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, कु० प्रतिभा भारती, कनिष्ठ सहायक, घनश्याम सिंह त्यागी, पत्रवाहक एवं पी०आर०डी० जवान उपस्थित रहे। शिवराम सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, झांसी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.