अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी का विशेष प्रवर्तन अभियान

झांसी: दीपावली पर्व के दृष्टिगत राजस्व वृद्धि एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी झांसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मनोज कुमार श्रीवास्तव व सुरेश सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन झांसी तथा थाना पुलिस बड़ागांव  की संयुक्त टीम द्वारा दिगारा, कोछाभांवर, बचावली, बड़ागांव व डेरा टाकोरी तथा गोरामछिया में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 440 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 3000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावित किया गया। साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब/कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों से पूर्ण रूप से PoS मशीन से मदिरा की बिक्री करने के निर्देश दिए गए।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.