NDPS एक्ट के आरोपी को 6 माह का साधारण कारावास व एक हजार जुर्माना

झांसी। दिनाँक 06.06.2025 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पूंछ पर मु.अ.सं. 94/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में झाँसी पुलिस एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिस क्रम में आज दिनाँक 16.10.2025 को माननीय न्यायालय एफटीसी-02 जज एनडीपीएस एक्ट झाँसी द्वारा अभियुक्त कंकन उर्फ टुण्डे पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम अमरैख, थाना पूँछ, जनपद- झाँसी को 06 माह का साधारण कारावास व 1,000/-रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
दण्डित कराने में एडीजीसी झाँसी दीपक तिवारी, विवेचक उ०नि० भंवर सिंह, कोर्ट मुहर्रिर का कुलदीप प्रजापति व पैरोकार का० अमितेश सिह थाना पूँछ, जनपद झाँसी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.