विद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में दीपांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

झांसी।  गुसाईंपुरा स्थित विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में दीपावली के पावन अवसर पर “दीपांजलि कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम ,लक्ष्मण और सीता जी के स्वरूप धारण करें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य आरती प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक  रामतीर्थ सिंघल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा सिंघल रही।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने दिवाली से संबंधित विभिन्न क्राफ्ट गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए मटकी सजाओ, दिए सजाओ, पूजा की थाली, बंदनवार, झूमर और अन्य आकर्षक कलाकृतियां तैयार कीं। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठा।
कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कलात्मकता से सभी का मन मोह लिया। रंगोली की रंगीन छटा और मेहंदी की सुंदर डिजाइनों ने दीपावली उत्सव को और अधिक आकर्षक बना दिया।
मुख्य अतिथि राम तीर्थ सिंघल जी ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीमवर्क और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना का विकास करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका रंजन सक्सेना,रेनू गांगिल, संगीता अवस्थी, पूनम मकराडिया, नीलू मिश्रा, कल्पना, नेहा, रितिका आदि रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना सारस्वत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से हुआ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.