हत्या के आरोपी को से आजीवन जेल और 22हजार का जुर्माना

झांसी: पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ व अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह के कुशल निर्देशन,पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी आकाश कुलहरि के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद झाँसी में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तों को त्वरित रूप से अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारों को निर्देशित किया गया था। जनपद झाँसी में पुलिस/मॉनिटरिंग सेल, अभियोजन पक्ष तथा कोर्ट पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर के द्वारा अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिसके क्रम में आज मु.अ.सं. 244/2023 धारा 302/323/504/506 भादवि थाना सीपरी बाजार, जनपद- झाँसी के अभियोग में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, झाँसी द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ मार्शल पुत्र स्व0 टाइल्स वेंवडेस निवासी काशीराम पार्क के पीछे, थाना सीपरी बाजार, झाँसी को आजीवन कारावास व 22,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.