फुटबॉल -उद्घाटन मुकाबले में ब्लू हाउस ने येलो हाउस को दी करारी शिकस्त ,9-4 से जीता मैच
झांसी । क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में आयोजित इंटर हाउस टूर्नामेंट के क्रम में शनिवार को फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डब्ल्यू, सी. फैरेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला येलो हाउस एवं ब्लू हाउस के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया ।ब्लू हाउस ने 9-4 से येलो हाउस को करारी शिकस्त दी। ब्लू हाउस से चिराग एवं सिपाल ने 3-3 गोल एवं सनिल, परमवीर, सूरज एवं अनस ने 1-1 गोल किया। वहीं येलो हाउस की ओर से कुणाल विशाल, हर्ष, सूर्यांश ने 1-1 गोल किया।मैच के दौरान मैदान में छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ में भारी उत्साह देखने को मिला।
14 दिसंबर को अवकाश रहेगा तथा 15 दिसंबर को ग्रीन हाउस एवं रेड हाउस के बीच फुटबॉल मैच दोपहर 12:20 से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री डब्ल्यू सी फैरेल, दीपक भट्ट,अनुज वेंडरिन, राजेश क्रोजर,सत्येंद्र चतुर्वेदी,फिरोज करीम, पर्वन शैलेन्द्र, समीक्षा हैकेट,संदीप, डॉ. जी. लाल, पुष्पेंद्र,अवधेश,राजेंद्र,नवीन,अभिनव,दिलीप,सन्देश एवं समस्त अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।

No Previous Comments found.