मानवता का संदेश देने के लिए निकाली श्री साँई बाबा की पालकी यात्रा
झाँसी। गुरुवार को लक्ष्मण गंज स्थित भी साँई कृपा मंदिर (सांई दरबार) से मानवता का संदेश देने के उद्देश्य से श्री साँई बाबा की पालकी मात्रा निकाली गयी ,जो कि मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर गंदीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मंदिर से वापस बिसाती बाजार ,पसरट, गोला कुँआ के रास्ते मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। मानिक चौक में राहुल कंचन, रोहित कंचन, चन्द्रशेखर आजाद जी की मूर्ति के पास शाहिद मंसूरी , मुरली मनोहर मंदिर पर महानगर धर्माचार्य बसंत गोलवलकर ने पालकी यात्रा का स्वागत किया।
जगह जगह भक्तों ने आरती व पुष्प वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया। बड़ी संख्या में साँई भक्त बैंड बाजे के साथ नाचते गाते व बाबा की जय जयकार करते चल रहे थे। प्रातः काल बाबा का अभिषेक, श्रृंगार, आरती ,दोपहर में पालकी यात्रा, शाम को महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।महाआरती पं. रामकुमार शर्मा ने की ।आरती गायन सुश्री कुसुम शर्मा, सुश्री आराधना शर्मा ने किया। यात्रा का संचालन पं. सुशील शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर पियूष, प्रमोद शर्मा, राम कुमार शर्मा, विवेक शर्मा, ज्योति साहू, मंजू गुप्ता, सत्येन्द्र शिवहरे, विकास वर्मा, कुलदीप लखेरा, सीता लखेरा, कुलदीप प्रजापति, शिवम शिवहरे, घनाराम शिवहरे, पूजा सोनकर, शालिनी नीखरा ,मंजू दुबे, ममता, अनुराग तिवारी,अभिषेक तिवारी, अभिनीत दुबे, नीरज वर्मा संजय पाठक, राखी पाठक, अर्चना तिवारी,आरती तिवारी ,अथर्व, आदि भक्त पालकी यात्रा में शामिल रहे। आभार व्यक्त मंदिर पुजारी पं, रामकुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि आजपा नेता परन शर्मा रहे।


No Previous Comments found.