सरना समाज कि हितैषी केवल कांग्रेस ही चाहती है: बंधु तिर्की

मांडर :  आज दिनांक 19/8/2025/को मांडर प्रखंड के तिग्गा कॉम्प्लेक्स ब्राम्बे में सरना समाज के साथ एक अहम बैठक आयोजन किया गया जिसमें मांडर प्रखंड के सारे सरना समाज के जन प्रतिनिधि लोगों को बुलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पूर्व शिक्षा मंत्री श्री बंधु तिर्की जी शामिल हुए, उन्होंने सरना समाज से जुड़ी बहुत सारी बातों को बताएं और पैसा कानून को लेकर बहुत सारे अहम जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आजकल हमारे सरना समाज के कुछ अगुवा किस्म के लोग विरोधी लोगों के कहने पर सरना समाज को बरगलाकर उन्हें गलत रास्ते पर लेकर जा रहे हैं। ऐसे लोगों को आप लोग समझाएं, विरोधी लोग हमेशा से आदिवासीयों का शोषण करते आए हैं और करते रहेंगे,आज आप जितने भी लोग आएं हैं सभी समाज के जाने-माने लोग हैं आप लोगों को समझाने का प्रयास करें कि कांग्रेस पार्टी ही आदिवासी हितों की बात करता है।और हमेशा करते रहेगा, और अंत में बंधु तिर्की के द्वारा आने वाले करमा पर्व का हार्दिक शुभकामनाएं के साथ सभा का समापन किया गया। मौके पर मांडर प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी आदिवासी नेता और कार्यकर्ता के अलावा जाने माने आदिवासी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.