दीपावली त्योहार के दौरान जिले में पुलिस ने जुआरियों पर सख्त कार्रवाई की

कांकेर : दीपावली त्योहार के दौरान जिले में पुलिस ने जुआरियों पर सख्त कार्रवाई की है। 19 अक्टूबर की रात से लेकर 23 अक्टूबर की रात तक जिले के अलग-अलग थानों के अंतर्गत कुल 23 जुआ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन कार्रवाइयों में जुआरियों के कब्जे और फड़ से कुल 59 हजार 200 रुपए नकद जब्त किए गए।

जिला पुलिस ने बताया कि जुआरियों ने अपने फड़ रंगमंच के पास, गौठान, कॉलेज और स्कूल के पीछे, शराब भट्टी के पास सहित जंगलों में भी लगाए थे। वहीं यह भी चौंकाने वाली बात रही कि जहां कोरर, चारामा, भानुप्रतापपुर, नरहरपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में लगातार कार्रवाई की गई, वहीं कांकेर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अंतागढ़ थाना क्षेत्र में शासकीय लाल कालिंद महाविद्यालय के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 5 लोगों से 1120 रुपए बरामद किए गए।

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में ग्राम घोठा पंचायत भवन के पास से 4 जुआरियों से 2480 रुपए, ग्राम रानवाही रंगमंच के पास से 5 जुआरियों से 2160 रुपए, ग्राम मुल्ला तालाब किनारे से 4 जुआरियों से 5500 रुपए, रानवाही से 4 जुआरियों से 2200 रुपए, और ग्राम मुल्ला रंगमंच से 5 जुआरियों से 3500 रुपए बरामद किए गए।

चारामा पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 स्थानों पर दबिश दी और 43 जुआरियों से करीब 26 हजार रुपए जब्त किए। वहीं नरहरपुर पुलिस ने 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 29 जुआरियों से करीब साढ़े 13 हजार रुपए जब्त किए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : दीपेन मंडल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.