भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप केंवटी में सीपीआर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया
कांकेर - भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप केंवटी में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान जवानों को आपात स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी गई।
जिला संगठक पवन सेन ने बताया कि जिले में आमजन को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों में जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि दिल के दौरे जैसी आपात स्थिति में तुरंत कदम उठाकर किसी की जान बचाई जा सके।”
रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल से समाज को आपात स्थितियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार होने में मदद मिली है। इस तरह के आयोजनों से भविष्य में भी लोग जागरूक होते रहेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक एवं जिला संगठक पवन सेन ने सीपीआर के सात चरणों की विस्तृत जानकारी दी — घटनास्थल और व्यक्ति की जांच करना, सहायता के लिए 108 पर कॉल करना, वायुमार्ग खोलना, सांस की जांच करना, छाती को दबाना, बचाव सांस देना और पूरी प्रक्रिया को दोहराना शामिल था।
राज्य प्रतिनिधि अनुपम जोफर ने जवानों को आपातकालीन स्थिति में संयम और दक्षता के साथ प्रबंधन करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोगी सदस्य राजेंद्र नेताम और जागेश्वर ठाकुर भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - दीपेन मंडल
No Previous Comments found.