स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने क्रूरता से भरे वाहन को किया जप्त

कटनी : थाना स्लीमनाबाद पुलिस क़ो सूचना प्राप्त हुई कि पीरबाबा बायपास से आयसर ट्रक क्र. एम एच 40 सी टी 0115 स्लीमनाबाद तरफ आ रहा है जिसमें गौवंश लदा है  उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में  तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया ने टीम का गठन कर   रवाना किया  उक्त टीम नें सूचना में बताये गये ट्रक क़ो रोका और  उस ट्र्क मे लोड  29 नग नाटा बैल, ट्रक सहित जप्त कर अपने कब्जे में लिया,  आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ, गौवंश वध प्रतिषेध 2012 धारा 4,6,9, म.प्र कृषि पशु संरक्षण अधि. 1959 धारा 4,6, एम. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 एवं आवश्यक वस्तू अधिनियम 1955 धारा 3/7 का घटित करने पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.