रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड में निर्माणाधीन सड़क एवं पार्क बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण

कटनी : महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में  नगर विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। जिसके तहत नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्यों के माध्यम से नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में नागरिकों के सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज में एम एस डब्ल्यू प्लांट से खेर माई माता मंदिर, अमीरगंज चौराहा तक कायाकल्प अभियान के तहत कराए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य एवं पार्क बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का सोमवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व  जयनारायण निषाद सुभाष साहू, डॉक्टर रमेश सोनी सहित वार्ड पार्षद विनोद यादव सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सड़क डामरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद के दौरान प्राथमिकता से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की बात कही जाकर,निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे नाली के ऊपर के अतिक्रमण स्वेच्छा से अलग करने तथा निर्मित नई सड़क से तत्काल आवागमन करने का आग्रह किया। ताकि  गुणवत्ता पूर्ण निर्मित सड़क का नागरिकों को अधिक समय तक लाभ प्राप्त हो सके। स्थानीय पार्षद विनोद यादव ने बताया कि सड़क निर्माण होने से जहां एक ओर आवागमन सुचारू होगा। वही क्षेत्रीय नागरिक पार्क का उपयोग मनोरंजन एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए कर सकेंगे।

संवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्य स्वीकृत किए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी एवं स्थानीय पार्षद विनोद यादव को धन्यवाद  किया।पार्क का हो सुव्यवस्थित विकास निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने अमीरगंज में अटल आश्रय के सामने नागरिकों के स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधा से निर्मित कराए जा रहे पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को पार्क का व्यवस्थित रूप से विकास करने के निर्देश दिए।मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर का लिया आशीर्वादविकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने अमीरगंज में पूर्व पार्षद गली के मंदिर पहुंचकर  भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा नगर विकास ओर नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में आयोजित भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.