बहोरीबंद पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

कटनी : पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ में अंकुश लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा विवेचना टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान आशीष गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम पोंडी के कब्जे से 623 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान सुहार नदी गाडा पुल हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति हाथ में कपड़े का थैला लिये पैदल जाता दिखा जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो अपना नाम आशीष गिरी पिता सुरेश गिरी गोस्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पोडी थाना बहोरीबंद जिला कटनी बताकर हाथ में लिये थैला में मादक पदार्थ गांजा रखना बताने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 623 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8000 रुपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप क्र 208/25 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि ध्रुव सिंह,
आर. 571 अतुल श्रीवास्तव, 743 दीपक सिंह, 128 कोमल, 710 आशुतोष, 447 धीरज तिवारी की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.