बच्चों का टैलेंट चमका नगर पंचायत अध्यक्ष पलक ग्रोवर ने नन्हे कलाकारों संग मनाया सांस्कृतिक उत्सव

कटनी : कैमोर दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में कैमोर नगर में आयोजित स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और नगर के कलाकारों ने ऐसा रंग जमाया कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पलक नमीत ग्रोवर    भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि कैमोर की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं  जरूरत है तो बस उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन देने की। कार्यक्रम के मंच पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने गीत, नृत्य, कविताएं और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गूंज से सभागार गूंज उठा।

बच्चों का आत्मविश्वास और उनकी लगन देखकर अध्यक्ष पलक ग्रोवर ने स्वयं मंच पर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद अध्यक्षा ने बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से खुलकर बातचीत की उनके सपनों और रुचियों के बारे में जाना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बच्चों की पसंद के चाउमीन, फुलकी, डोसा, छोले भटूरे कटलेट और आइसक्रीम जैसे व्यंजन परोसे गए।अध्यक्षा पलक ग्रोवर ने बच्चों के साथ बैठकर व्यंजनों का स्वाद लिया जिससे पूरा वातावरण मातृत्व और स्नेह से भर गया।अध्यक्ष श्रीमती पलक नमीत ग्रोवर ने कहा हमारे नगर के बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं। उन्हें मंच, अवसर और सम्मान देना मेरा कर्तव्य है।कैमोर की हर प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
बच्चों में छिपी कला को प्रोत्साहन देकर हम न केवल उनके जीवन में रंग भरेंगे बल्कि अपने नगर का नाम भी रोशन करेंगे।इस दौरान  मनीष केवल नवैत की प्रस्तुति भी चर्चा का विषय रही पलक ग्रोवर ने मनीष नवैत को और सभी कलाकारों को और एसीसी अडानी ग्रुप कम्पनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप के द्वारा महिलाओं को शसक्त बनाने बच्चों को खेलकूद व शिक्षा के लिए प्रेरित करने मे विषेश योगदान रहा है। नगरवासियों ने की पहल की सराहना कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और नागरिकों ने अध्यक्षा पलक ग्रोवर की इस संवेदनशील और प्रेरणादायक पहल की प्रशंसा की।लोगों ने कहा कि यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का माध्यम बना।बच्चों की मुस्कान, कलाकारों की प्रतिभा और नगर पंचायत अध्यक्ष का मातृत्वपूर्ण स्नेह इन तीनों ने मिलकर कैमोर नगर में ऐसा उत्सव रचा जो लंबे समय तक लोगों के दिलों में याद रहेगा।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.