अवैध देशी मदिरा के विरुद्ध हुई कार्रवाई 11 आबकारी प्रकरण किये गये दर्ज

कटनी : कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय ,परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृत्त बहोरीबंद एवं वृत्त स्लीमनाबाद के ग्राम द्वेहुंटा ,गाता खेडा़ ,बरही , बरतरा ककरहटा,पहाड़ी खेड़ा,बचैया में दबिश दी गई। इस दौरान प्लास्टिक के गुम्मो में भरे 1 हजार175 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा जप्त कर,आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के कुल 11,प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।
महुआ लाहन मौके पर नष्ट कराया गया और जप्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार 250 रूपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस बी कोरी, मंशाराम उइके आबकारी उप-निरीक्षक , केशव उइके, के के पटेल , एवं आबकारीआरक्षक, रामसिंह, राजेश गोंटिया चंद्र प्रकाश त्रिपाठी सैनिक रविशंकर तिवारी शामिल रहे।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.