कटनी में कटायेघाट मेला आयोजित करने की मांग

कटनी : जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद शशिकांत तिवारी ने नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को पत्र सौंपकर परंपरागत कटाय घाट मेला के आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि मेला नगर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है और इसमें शैक्षणिक संस्थानों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चित्रकला प्रदर्शनी, लोक नृत्य और गीत शामिल होते हैं। शशिकांत तिवारी ने मेला स्थल पर अतिक्रमण हटाने, घाट क्षेत्र की सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा नदी किनारे की विकास कार्यों को आकर्षक बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल नगर बल्कि पूरे जिले के नागरिकों के सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार राजू शर्मा, रोहित द्विवेदी और राजू जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.