नवरस की थीम पर सायना इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

कटनी : सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी का 18वां वार्षिकोत्सव इस वर्ष नवरस की थीम पर बड़े ही भव्य और रंगारंग अंदाज़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे राम प्रताप महरोत्रा (डायरेक्टर, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, दिल्ली), विशिष्ट अतिथि डाॅ. निधि पाठक (चेयरपर्सन, सायना ग्रुप) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा (प्राचार्य, सायना इंटरनेशनल स्कूल) ने की।कार्यक्रम की भव्यता उस समय और बढ़ गई जब विजयराघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री संजय सत्येंद्र पाठक मंच पर पहुंचे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मि. यश पाठक, श्रीमती अनुकृति पाठक एवं अतिशा पाठक की उपस्थिति ने समारोह की शोभा में चार चाँद लगा दिए।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पूज्य पं. सत्येंद्र पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। स्वागत भाषण में डाॅ. निधि पाठक ने कहा कि सायना की सफलता का आधार विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक हैं। संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रसेवा के भाव को सर्वोपरि मानती है।प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री महरोत्रा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि कठोर परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।विभिन्न हाउसों को वर्षभर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।इसके बाद मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने समा बाँध दिया  लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने गीत नृत्य नाटक और समूह गायन के माध्यम से नवरस के विभिन्न रंगों को जीवंत किया। राधा-कृष्ण नृत्य में राजदीप और शिवांषी ने सबका मन मोह लिया जबकि काली बनी अंजली शर्मा और शिव बने प्रभात सिंह ने अपनी अदायगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दुर्योधन बने आदित्य गुप्ता और भीम बने प्रिंस सिंह ने जोश से भरे संवादों से सभा में ऊर्जा भर दी।सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित अंग्रेज़ी नाटक ने समसामयिक संदेश दिया। विधायक श्री संजय पाठक ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ट सांस्कृतिक आयोजन कठिन परिश्रम और समन्वय का परिणाम हैं। सायना के विद्यार्थी निरंतर प्रगति कर रहे हैं, इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।कार्यक्रम में सायना एजुकेशन सोसायटी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती नीलिमा वाजपेयी प्रभागीय वन अधिकारी श्री सौरभ शर्मा श्रीमती पुष्पलता वाजपेयी श्रीमती भारती शर्मा एवं श्री ऋषि अरोरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मि. कमल सरेचा एवं श्रीमती प्रेरणा अरोरा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन हेड बॉय रणवीर सिंह और हेड गर्ल पलक गुमास्ता ने किया।रात्रि भोज के दौरान मैदान में बच्चों ने प्रतीकात्मक दीवाली उत्सव मनाते हुए आतिशबाज़ी की जिसने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।कार्यक्रम के संयोजक मि. शिवकुमार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.