अवैध रेत परिवहन पर बड़वारा पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त
कटनी : पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उषा राय के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा पुलिस ने ग्राम बसाड़ी में अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है।
थाना बड़वारा पुलिस द्वारा 14 जनवरी 2025 को इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम बसाड़ी हाट बाजार के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की गई। जांच में ट्रॉली में रेत भरी हुई पाई गई। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुड्डी, थाना बड़वारा, जिला कटनी बताया। चालक से वाहन चलाने का लाइसेंस एवं रेत परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, जो मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
दस्तावेजों के अभाव में रेत का अवैध परिवहन पाए जाने पर पुलिस ने समक्ष गवाहों की उपस्थिति में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित रेत को जप्त कर लिया।
जिसमें नंबर प्लेट उपलब्ध नहीं थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना बड़वारा परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है तथा प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि
के.के. पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी सिंह एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.