मीडिया कोषांग की बैठक आयोजित निर्वाचन गाइडलाइनों के पालन पर जोर

खगड़िया : समाहरणालय, खगड़िया स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया कोषांग (MCMC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह वरीय नोडल पदाधिकारी, MCMC अभिषेक पलासिया (भा.प्र.से.) ने की। बैठक में निर्वाचन अवधि के दौरान मीडिया संचालन की पारदर्शिता, समाचार एवं विज्ञापनों की प्रमाणन प्रक्रिया तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पलासिया ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्वाचन गाइडलाइनों एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित किसी भी विज्ञापन अथवा प्रचार सामग्री को प्रसारण से पूर्व MCMC समिति द्वारा अनुमोदित कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदार होती है। अतः सभी समाचारों का प्रसारण निष्पक्ष, सटीक एवं संतुलित रूप से किया जाए। किसी भी प्रकार की भ्रामक या पक्षपातपूर्ण सामग्री के प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC) के सदस्यगण, जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.