पी एम श्री विद्यालय अंदड में हुआ सायकल वितरण कार्यक्रम

भीकनगांव - पी एम श्री विद्यालय एकीकृत शाला शास हाई स्कूल अंदड़ में सायकल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया, इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश जायसवाल जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र मंडलोई,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पवार ,जन प्रति जगन चौहान दिलीप जोशी,गजानंद यादव,राकेश जोशी की उपस्थिति एवं कर कमलों से कक्षा 9 वी व 6टी के विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकल वितरित की गई, प्राचार्य गिरिराज शर्मा द्वारा बताया गया संस्था में कक्षा 9 वी के पात्र 66 व 6 टी के 31 विधार्थियों को सायकल वितरण की गई जो अन्य ग्राम से अध्ययन के लिए आते है।अतिथि द्वय द्वारा अपने उदबोधन में कहा सायकल मिलने पर विद्यार्थियों को सुविधा होगी ,साथ ही विद्यार्थि खूब पड़े और आगे बढे ,इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया ,कार्यक्रम में सुरेश शारदे,अमर सिंह सोलंकी ,गायत्री मालवीय, दुर्गा गांगले,सुभाष यादव,लखन यादव,पुष्पेंद्र चौहान, मुस्कान कर्मा,चांदनी चौहान, अक्षता भोपे,नेहा कुशवाहा, हबीब खान जनशिक्षक लंकेश यादव उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र राठौड़ ने किया व आभार सायकल वितरण प्रभारी शिव शंकर यादव ने किया।
रिपोर्टर - हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.