संस्था की मासिक बैठक सम्पन्न

भीकनगांव :  आदर्श कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित भीकनगाँव की संचालक मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई । संस्था अध्यक्ष श्री हरेसिंह मंडलोई ने बताया कि वार्षिक साधारण सभा दिनांक 14/9/2025 रविवार को दोपहर 12 बजे अग्रवाल धर्मशाला भिकनगांव में रखी गई हैं।साधारण सभा में वर्ष भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जावेगा साथ ही सदस्यों को वर्ष का 10 प्रतिशत लाभांश का वितरण भी किया जावेगा जिसके लिए सदस्यों को संस्था में आकर चेक की कार्यवाही पूर्ण करना होगी।संस्था द्वारा आगामी वर्ष का बजट स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जावेगा संस्था के शासकीय सेवा से सेवा निवृत हुए सम्माननीय सदस्यों श्री राजेश कुशवाह, अखिलेश कानूनगो, राकेश जायसवाल,दिलीप कनाडे,मनोज पाराशर,दिनेश पाटिल,भगवान, दवाड़े, जमनाबाई चौहान,का शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया जावेगा व संस्था सदस्यों के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें नगद राशि एवं  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जावेगा उक्त बैठक में संस्था उपाध्यक्ष दिलीप कनाडे, कोकिला राठौड़, व संचालक के. बी . मंसारे दीपचंद वर्मा,दिनेश ठाकुर, राजेश सोहनी, वाणीविलास वानखेड़े, मोतेसिंह रावत,  उपस्थित रहे।


रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.