रौनियर वैश्य समिति की बैठक संपन्न

खूंटी : जिलाध्यक्ष श्री राज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे समिति की विकास कार्यों पर चर्चा किया गया साथ ही समाज के विवाह योग्य बालक बालिकाओं का एक सूची तैयार किया जाएगा और एक विवाह परिचय सम्मेलन कराया जाएगा ताकि वैवाहिक कारक्रम को सुलभ बनाया जा सके , आज के बैठक में जिला समिति का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष के रूप में श्री रामा साहू मुरहु , श्री रणजीत प्रसाद गुप्ता मुरहु, एवं श्री प्रदीप कुमार गुप्ता मुरहु को बनाया गया साथ ही संगठन मंत्री के रूप में श्री विकास कुमार गुप्ता , श्री दिलीप कुमार गुप्ता , श्री राजेश गुप्ता शिक्षक, श्री हीरा लाल गुप्ता एवं मनोज कुमार गुप्ता गुड्डू मंत्री के रूप में श्री शशि भूषण गुप्ता श्री गोपाल गुप्ता इसके अलावा कार्य कारिणी सदस्यों के रूप में श्री भरत कुमार गुप्ता , मनोज गुप्ता बबलू श्री रमेश गुप्ता को बनाया गया है ।निर्णय यह भी लिया गया कि श्रावण महीना का प्रथम सोमवारी को महादेव मंडा में शृंगार पूजन पूरे समाज के तरफ़ से भव्य रूप में किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी समाज एवं गणमान्य को आमंत्रण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा इस आयोजन में मुरहु के श्री दिलीप गुप्ता अशोक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ,अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने दिया।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.