सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में लगे शिविर

 23 नवम्बर, रविवार को भी जिलेभर में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में लगे शिविर, बड़ी संख्या में लाभुक हुए लाभान्वित।

 ऑन-द-स्पॉट समाधान से लाभुक संतुष्ट, प्रमाण पत्र से लेकर पेंशन तक कई सेवाओं का त्वरित निपटारा।

उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा के निर्देशानुसार अधिकारी कर रहे शिविरों का निरीक्षण, सेवा वितरण की गति और गुणवत्ता पर विशेष फोकस।

खूँटी- राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 28 नवम्बर 2025 तक जिले में “सेवा का अधिकार सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सरल तरीके से आमजन तक पहुँचाना है। इसी क्रम में आज, 23 नवम्बर 2025, दिन रविवार को भी जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में शिविरों का सफल आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में लाभुकों ने पहुँचकर विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। आयोजित शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने भी शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज आयोजित शिविर खूँटी प्रखंड के लांदुप एवं मारंगहादा पंचायत, कर्रा प्रखंड के लोधमा एवं कुदलुम पंचायत, मुरहू प्रखंड के दिगड़ी एवं कुड़ापुर्ती पंचायत, अड़की प्रखंड के अड़की एवं सिंदरी पंचायत, तथा तोरपा प्रखंड के तपकरा एवं फटका पंचायत में संपन्न हुए। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र में भी तीन स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए— वार्ड संख्या 04 : गांधी चौक, दतिया, वार्ड संख्या 05 : सामुदायिक भवन, महुवा टोली एवं वार्ड संख्या 06 : सामुदायिक भवन, हुटुबदाग में शिविर का आयोजन हुआ।

शिविरों में लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट कई आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें सर्वजन पेंशन स्वीकृति, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, श्रम विभाग का संगठित कार्ड, स्कुली छात्र छात्राओं के बीच साईकल वितरण, आपूर्ति विभाग के तहत धोती–साड़ी–लुंगी वितरण, जेएसएलपीएस की दीदियों को क्रेडिट लिंकज के तहत ऋण की सुविधा, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण सामग्री वितरण समेत कई अन्य लाभ शामिल रहे।

जिलेभर में लगे शिविरों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य सेवाओं हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित निपटारा किया गया। अनेक मामलों का समाधान स्थल पर ही कर दिया गया, जबकि लंबित आवेदनों को समयबद्ध निष्पादन के लिए पंजीबद्ध किया गया।

उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा के निर्देशानुसार जिले के वरीय अधिकारी दिनभर विभिन्न शिविरों का निरीक्षण करते रहे। उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार, अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी, डीसीएलआर श्री अरविंद ओझा, जिला खनन पदाधिकारी श्री राम नरेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न शिविरों में पहुँचकर व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा सेवा वितरण की गुणवत्ता की समीक्षा की एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, मनरेगा, प्रमाण पत्र निर्माण सहित अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को आवेदकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनने तथा सभी आवेदनों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिविरों में सेवाएँ प्राप्त कर लाभुक उत्साहित एवं संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह उनके लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो रहा है, क्योंकि प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन एवं योजनाओं के लाभ एक ही स्थान पर सरलता से मिलने से समय और संसाधनों की बचत हो रही है।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे “सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विभिन्न सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।

संवाददाता - शहीद अंसारी खूंटी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.