जरिया गढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण मामले का पांच घंटे में उत्भेदन

खूंटी : जरिया गढ़ थाना क्षेत्र से अपहरण के मामले का त्वरित कार्रवाई करतें हुए पुलिस प्रशासन ने 5 से 6 घंटे में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके खूंटी जेल भेजा गया एवं अपहृत दो लोगों का सुरक्षित वापस घर भेजा गया. एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शनिवार को कर्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना कि जानकारी का साझा करते हुए बताया कि तिलमी से अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी एवं विजय उरांव का अपहरण कुछ अपराधियों के द्वारा कर लिया गया हैं और तोरपा थाना क्षेत्र के रोडो जंगल में छिपा कर रखा गया हैं. तथा फिरौती की मांग कर रहे हैं.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक खूंटी को गुप्त सूचना मिली. उसकी सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अंदर दोनों अपहर्ताओं को रोड़ो जंगल से बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अभियुक्त मकबूल मियां 28 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद मिया ग्राम लिमडा बरकाटोली,राजेश्वर गोप उर्फ राजू  उर्फ बहरा उम्र 39 वर्ष पिता खिलेश्वर गोप गांव जोरको दोनों थाना जरियागढ, जिला खूंटी, सुखु मुंडा उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय धुंधा मुंडा, श्याम सिंह उम्र 24 वर्ष पिता स्वर्गीय ननका सिंह, शशि दास उम्र 24 वर्ष पिता जगतारन दास, सुनिल मुंडा उम्र 28 वर्ष पिता जोरा मुंडा चारों कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारा जलटंडा  खूंटी के निवासी हैं.

एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी ईट्टा भट्ठा में काम करने के लिए लेवर लेने बरवादाग के विजय उरांव के घर आया था.जहां वो रूका हुआ था. वहां से दोनों का अपहरण कर लिया गया.
 गिरफ्तार अभियुक्तों के पास अपहरण में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी जे एच जीरो वन डी यू 3590, काला सिल्वर रंग का टी वी एस स्टोर्म स्कुटी जे एच जीरो वन जी जी 7942, काला रंग का टी वी एस अपाची मोटरसाईकिल जीरो 10बी वी 9552, हिरो ग्लेमर मोटरसाइकिल जे एच जीरो वन सी जेड 2006 अपहृता का , विभिन्न कम्पनी का पांच मोबाईल फोन सिम सहित एवं शिबू उर्फ शिवनाथ होरो का आधार कार्ड एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस बरामद किया गया है 
छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा क्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, पुअनि बिरेंद्र कुमार जरियागढ थाना प्रभारी, पुअनि जुगेश सिंह कर्रा थाना,पुअनि मनिष कुमार, कुलदीप रोशन बारी, तकनीकी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुंटी एवं कर्रा एवं जरियागढ थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.