सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ गुड लक पार्टी का आयोजन

कुशीनगर : तमकुहीराज के सेवरही स्थानीय उपनगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 8 फरवरी को कक्षा 10 के बच्चों को गुडलक पार्टी दी गई जिसमें सभी बच्चों को एडमिट कार्ड दिया गया तथा कक्षा अध्यापक तथा विषय अध्यापकों द्वारा प्रेरणादायक संबोधन का आयोजन हुआ। कक्षा 9 के सभी विद्यार्थियों द्वारा गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया तथा प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी। अध्यापक विशाल भगत एवं रिंकी कनौजिया ने बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने का मूल मंत्र भी दिया। विद्यालय के निदेशक रणवीर जायसवाल ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ आशुतोष तिवारी ने परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का महत्व बताया एवं बच्चों पर विश्वास जताया कि निश्चित ही बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 के सभी विद्यार्थी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे एवं सर्वोत्तम अंकों को प्राप्त करेंगे। गुड लक पार्टी का संचालन कक्षा 9 की छात्रा चीया श्रीवास्तव एवं मनस्वी कुशवाहा ने किया।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.