थाना चेचट पुलिस द्वारा फरार एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्जिम को किया गिरफतार

कोटा : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि प्रकरण संख्या 129/2025 धारा 8/20, 8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना सुकेत में फरार वांछित मुल्जिम सोनू यादव उर्फ संदीप पुत्र कैलाशचन्द जाति अहीर उम्र 40 साल निवासी मदारी खाँ का तालाब झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरणः-01 मई को थानाधिकारी सुकेत द्वारा मुल्जिम इनायत उर्फ
बिटटू पुत्र रियाज जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी जुल्मी रोड सुकेत थाना सुकेत व फेजान पुत्र रईश भाई जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी जुल्मी रोड सुकेत थाना सुकेत जिला कोटा को मोटरसाईकिल बिना नम्बरी में अवैध मादक पदार्थ चरस 98 ग्राम को ले जाते हुए को पकडा। इत्यादि पर थाना सुकेत पर प्रकरण संख्या 129/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। मुल्जिम इनायत उर्फ बिटटू व फेजान ने दौराने अनुसंधान अवैध मादक पदार्थ आरोपी सोनू यादव उर्फ संदीप पुत्र कैलाशचन्द जाति अहीर उम्र 40 साल निवासी मदारी खाँ का तालाब झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड से लेना बत्ताया। तब से ही मुल्जिम सोनू यादव उर्फ संदीप फरार चल रहा था।
कार्यवाही का विवरण:
महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा के द्वारा थाने के प्रकरणो मे वाछित अपराधियो, स्थायी वांरटियान, उद्वघोषित अपराधियो, धारा 299 द०प्र०सं०, 173 (8) द०प्र०सं० में वाछित अपराधियो की गिरफतारी, मादक पदार्थ की नशाखोरी व तस्करी, अवैध जुआ, सटटा के अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एंव कार्यवाही करने बाबत दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिसअधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन में, घनश्याम पुलिस उप अधीक्षक, वृत रामगजमंडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना चेचट राजेन्द्र प्रसाद उ०नि० के नेतृत्त्व में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दौराने तलाश पतारशी के थाना सुकेत के प्रकरण संख्या 129/2025 धारा 8/20. 8/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्जिम सोनू यादव उर्फ संदीप पुत्र कैलाशचन्द जाति अहीर उम्र 40 साल निवासी मदारी खाँ का तालाब झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड को 15 जून को झालावाड से गिरफतार किया गया।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.