पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते 480 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक को गिरफ़्तार किया

कोटा : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादव पदार्थ व अवैध कारोबार के विरूद्व जिला कोटा ग्रामीण में सतत निगरानी जारी थी जिसके परिणामस्वरूप 04 जुलाई को थाना मोडक पुलिस टीम ने 480 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एव औरत को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

सूचना एवं कार्यवाही :- कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमण्डी घनश्याम मीणा के निर्देशन में जिला कोटा ग्रामीण में अवैध जुआ जुआ सट्टा, शराब, मादक पदार्थ व अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही के तहत उत्तम सिंह उनि थानाधिकारी थाना मोडक के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दौराने गश्त 04 जुलाई को अवैध मादक पदार्थ गांजा 480 ग्राम के साथ थाना मोडक के अभियुक्ता प्रेम बाई उर्फ शिप्रा पत्नी  सरदार जाति भामी उम्र 67 साल निवासी वार्ड नं. 11 शिव नगर मोडक गांव थाना मोडक जिला कोटा को गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.