कोटा में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत

कोटा : कोटा शहर में कोटा में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नीलू अग्रवाल (32) के रूप में हुई है। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर फर्स्ट का है।नीलू की मां का कहना है कि उनकी बेटी पिछले दो से तीन महीनों से डिप्रेशन में थी। इसका कारण उसका पति बताया जा रहा है, जिस पर तीन-चार महिलाओं और लड़कियों से अवैध संबंध रखने के आरोप लगे हैं।मां ने बताया-" नीलू को पति के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। उसने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं सुधरा।खाना-पीना भी बंद कर दिया था
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि नीलू के पति,अश्विन जैन, का उनकी फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला कर्मी और एक विधवा महिला से संबंध था, जिसके कारण नीलू गहरे मानसिक तनाव में थी और उसने कई दिनों से खाना-पीना भी बंद कर दिया था।नीलू को डॉक्टर को नहीं दिखाया परिवार का कहना है कि ससुराल वालों ने नीलू को डॉक्टर को नहीं दिखाया। जब उसकी मां उसे लेने कोटा पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की मौसी, रेनू अग्रवाल, ने भी आरोप लगाया कि नीलू को पिछले कई महीनों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मंगलवार को वह अपने ही घर में मृत पाई गई।पुलिस जांच में जुटी डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने दहेज और हत्या की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड के जरिए महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.