एनडीपीएस के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

कोटा :   ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांजी द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही करते हुऐ 24 अक्टूबर को प्रकरण सख्या 336/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना सुकेत जिला कोटा ग्रामीण में 2 वर्ष से फरार आरोपी सुनील पुत्र धन्नाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी 253 विष्णुपुरा बिरामी थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

विशेष टीम का गठन ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश हेतु रामकल्याण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन व बाबुलाल रैगर वृताधिकारी वृत सांगोद जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में सुरेश मीणा उ०नि० थानाधिकारी थाना देवली मांझी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मुल्जिम की तलाश प्रारम्भ की गयी।

कार्यवाही विवरण : 24 अक्टूबर को  सुरेश मीणा उनि थानाअधिकारी देवली मांजी के नेतृत्त्व में गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान से प्रकरण में फरार आरोपी सुनील पुत्र धन्नाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी 253 विष्णुपुरा बिरामी थाना डांगियावास जिला जोधपुर को डांगियावास, जोधपुर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की, मुल्जिम से प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.