थाना रेल्वे कॉलोनी पुलिस की सतर्कता से सफलता ऑपरेशन गरुड़व्यूह में ई-सिगरेट बरामद, दो मुल्जिम गिरफ्तार
कोटा : पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कोटा शहर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं कोटा शहर को नशामुक्त करने हेतू विशेष अभियान ऑपरेशन गरुडव्युह चलाया गया है। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही हेतू कोटा शहर के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी को निर्देशित किया गया।ऑपरेशन गरुडव्यूह के तहत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर व गंगासहाय शर्मा वृत्ताधिकारी केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन मे रामस्वरुप मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना रेल्वे कॉलोनी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान साजिद खान उर्फ काजी पुत्र शाहिद खान व कुमार पुत्र गाधी को प्रतिबंधित ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्द किया गया है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी-
थाना रेल्वे कॉलोनी क्षेत्र मे प्रतिबंधित ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात परिवहन, बिक्री वितरण भण्डारण एव विज्ञापन की रोकथाम हेतू थानाधिकारी रामस्वरुप मीणा पु.नि. के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठीत टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान 1. साजिद खान उर्फ काजी पुत्र शाहिद खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गली नं. 6 सोगरिया थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर व 2. कुमार पुत्र गांधी जाति मद्रासी उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मी विहार गली नम्बर 1 थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर को 03 नवम्बर को प्रतिबंधित ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुल्जिम साजिद खान उर्फ काजी के विरुद्ध प्रकरण सख्या 275/2025 धारा 4/7 इलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 एवं मुल्जिम कुमार के विरुद्ध प्रकरण संख्या 277/25 धारा 4/7 इलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 में प्रकरण पजीबद्ध किया गया। थाना रेल्वे कोलोनी पुलिस द्वारा ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण भण्डारण एवं विज्ञापन की रोकथाम हेतू कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.