कोटा जंक्शन पर महागुरु पर्व गुरु नानक देव जयंती कार्यक्रम आयोजित

कोटा : नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाडोती के वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम कोटा संभाग महासचिव तेजपाल सिंह साबरवाल के नेतृत्व मैं आज कोटा जंक्शन पर महागुरु पर्व गुरु नानक देव जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया संभाग महासचिव तेजपाल सिंह साबरवाल ने बताया है एकता के प्रति गरीबों के मसीहा गुरु नानक देव जिन्होंने दुनिया में अपनी मोहब्बत से और सम्मान से दुनिया में प्रकाश डाला कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है गुरु नानक देव देवों के देव थे उनके आदर्श को सिख सामुदायिक आज भी मानता है और सिख समुदाय के प्रथम गुरुदेव थे वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित खान ने बोला है सभी सामुदायिक एकजुट होकर गुरु नानक देव पर मना रहे हैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया बड़ी मात्रा में लंगर खिलाया जा रहा है और गरीब बेसहारा लोगों को कपड़े भी वितरित किए हैं गुरु नानक देव जयंती कार्यक्रम के अंदर वरिष्ठ समाजसेवी आबिद खान नितिन गौतम संभाग महासचिव तेजपाल सिंह सभरवाल कमलजीत सिंह गुरविंदर सिंह रामकुमार छाबड़ा लियाकत अली वीरेंद्र सिंह अनूप कोहली संजय वाधवा आदि कार्यगण मौजूद थे

 रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.