पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने खातौली में शोक संतप्त परिवार जनों को सांत्वना देकर बढाया ढांढस
कोटा : ग्रामीण खातौली में युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक हर्षित गुर्जर "जौनी" ने बताया की पीपल्दा विधायक चेतन पटेल आज खातौली क्षेत्र के दौरे पर रहकर शोकाकुल परिवार जनों को सांत्वना देकर ढांढस बढाया। विधायक चेतन पटेल ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के लिए हरदम साथ खड़ा हू । क्षेत्र के लोगो ने मुझे विधायक चुना है तो मेरा दायित्व बनता है कि लोगों के दुख में साथ रहूं। इस अवसर कस्बेवासियों ने खातौली कस्बे में गड़बड़ाती पेयजल व्यवस्था संकट और विद्युत आपूर्ति के बारे में विधायक को अवगत कराया । इस पर विधायक चेतन पटेल ने तुरंत संज्ञान लेकर अधिकारियों को अपने अपने जनता के प्रति उदासीन रवैये को सुधारने के लिए कहा । और पेयजल आपूर्ति को नियमित शुरु किया जाये ताकि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े । इस अवसर पर विधायक चेतन पटेल ने खातौली में कोटा देहात कांग्रेस सचिव अशफाक अंसारी की माँ, रिटायर्ड तहसीलदार छीतरलाल वर्मा की पत्नी , मोनु सुमन के पिताजी की आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवार जनों को ढांढस बंधवाकर सांत्वना दी । इस अवसर पर खातौली मंडल अध्यक्ष जफर अंसारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रत्नलाल बैरवा, युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक हर्षित गुर्जर "जौनी" , देहात सचिव सुरेश बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इरफान रंगरेज, सद्दाम रंगरेज, गुरुदयाल बैरवा , हुसैन भाई, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहै ।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.