चाकू से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी

कोटा : कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि  21 नवम्बर को मोहनलाल सुखाडिया आवासीय योजना मे फरियादी शाहरूख खान के साथ शोयब उर्फ भय्यू, अभिषेक उर्फ भट्टा, गुलरेज उर्फ गप्पू, साहिल उर्फ तरूण ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमाला करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू। दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे डॉ. पुनम वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना नान्ता नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। निर्देशो की पालना में 22 नवम्बर को गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण हाजा में वांछित आरोपी शोयब उर्फ भय्यू, गुलरेज उर्फ गप्पू, साहिल उर्फ तरूण को डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

घटना क्रम:-22 नवम्बर को फरियादी शाहरूख खांन ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीर इस आशय से पेश कि की 21 नवम्बर समय करीब 10.30 पीएम की बात है मेरा छोटा भाई रेहान घर के बाहर अपने दोस्त जिशान से बातचीत कर रहा था उसी समय मौहल्ले के रेहने वाले भययु उर्फ शोयब, भट्टा उर्फ अभिषेक, गप्पु उर्फ गुल्लेज, साहिल उर्फ तरूण चारो रेहान को पिटने लगे रेहान भागकर मेरे पास आया मैं घर से बाहर आया तो गप्पु ने जान से मारने की नियत से मेरे उपर चाकु से हमला किया तो चाकु मेरे दाहिने हाथ पर लगा फिर भययु ने चाकु मारा जो मेरी दाहिने जांघ लगा तथा भट्टा और साहिल ने मुझे पकड. कर लात घुसौ से मारा फिर मोहल्ले वाले आ गए इन लोगो ने गैंग बना रखी है। और गैंग बनाकर मारपीट करते है अपराधी कीसम के लोग हैं। और ये वहां से मारपीट करके भाग गए मेरा भाई रेहान काफी समय पेहले अन्शुल से बाते करता था इसी बात पर इन्होंने हमारे उपर जानलेवा हमला किया है रात को मै इलाज करवाने चला गया था अब रिपोर्ट को आया हूं कार्यवाही की जाये।
इत्यादि रिपोर्ट पर एफआईआर नम्बर 243/2025 दिनांक 22.11.2025 को धारा 115(2), 126 (2),109(1),111(2)(बी),3(5) बीएनएस में दर्ज कर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपीगणो को विज्ञाननगर, छावनी, काला तलाब, नयापुरा आदि सम्भावित स्थानो पर तलाश किया 23 नवम्बर को आरोगणो को मोहनलाल सुखाडिया मे छिपने की सूचना मिली उक्त सूचना पर आरोपीगण शोयब उर्फ भय्यु, गुलरेज उर्फ गप्पू, साहिल उर्फ तरूण को डिटेन किया गया। आरोपीगणो से बाद अनुसंधान प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.