ग्राम सहकारी समिति ककरावदा में यूरिया खाद लेने गए युवक के साथ मारपीट
कोटा : कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातौली क्षैत्र के ग्राम पंचायत ककरावदा में ग्राम सहकारी समिति ककरावदा में सेक्रेटरी व्यवस्थापक जितेन्द्र सैन पुत्र द्वारिका प्रसाद सैन ने फरियादी सीताराम मोची से कहां की खाद अभी दे दुंगा। तुम थोड़ी देर बैठ जाओ इस बात को लेकर फरियादी युवक वहीं बैठ गया फरियादी सुबह 9 से लेकर शाम 4 बजें तक सहकारी समिति के बाहर बैठा रहा। 4:00 बजे बाद फरियाद या अंदर गया तो सेक्रेटरी व्यवस्थापक पर जितेंद्र सेन से यूरिया खाद के लिए कहा तो जितेंद्र सेन द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया । साथ ही यूरिया खाद देने से मना कर दिया। फरियादी सीताराम मोची निवासी नीमसरा के साथ जितेंद्र सैन से मां बहन जैसी गालियां का प्रयोग किया गया।व जातिसूचक शब्द चमार बोलटा आदि शब्दों से अपमानित किया गया यहां क्या झकमरा रहा है क्या इतना ही नहीं फरियादी सीताराम के साथ मुक्कों से मारपीट की। धक्के देकर सहकारी समिति से बाहर निकल दिया गया। उक्त घटनाक्रम का किसी ने विडियो व फोटोग्राफी मोबाइल में खेद कर लिया गया।जिसे देखने के बाद 28 नवम्बर को जितेंद्र सैन व उनके पिता द्वारका प्रसाद सैन सहकारी समिति अध्यक्ष किशन सोनी पुत्र नारायण निवासी ककरावदा नीमसरा गांव पहुंचे और फरियादी सीताराम मोची को फोन करके गौरी वालें मोहल्ले में बुलाया, इनके बताए स्थान पर सीताराम वहां पहुंचा तो वहां पर इन तीनों जितेंद्र, द्वारका प्रसाद,किशन सोनी ने जबरन मारपीट करने की कहकर सीताराम से खाली कागजों पर राजीनामा बाबत हस्ताक्षर करवा लिए गए।और फरियादी सीताराम मोची के जेब पैसे रख दिए, जिससे लगें की राजीनामा करने कि धमकियां दी। आरोपी जितेंद्र सैन द्वारा सहकारी समिति में यूरिया खाद की रेंट अपनी मनमर्जी रखता है। जबकि यूरिया खाद की रेंट 266 रूपए हैं। जितेंद्र सैन द्वारा यूरिया खाद की रेंट 300 कट्टा में बेचता है। सेक्रेटरी व्यवस्थापक जितेन्द्र सैन के पिता द्वारका प्रसाद सैन भी सहकारी समिति के किसी भी पद पर नहीं होने के बावजूद भी सहकारी समिति में बैठा रहता है। व अपनी मनमर्जी करता रहता है। देर शाम को फरियादी सीताराम मोची ने कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातौली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब इस पूरे प्रकरण में पुलिस क्या कार्यवाही करती नजर आ रही है।
संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया
No Previous Comments found.