ट्रायल इन अब्सेंटिया की कार्यवाही के डर से बबलप्रीत उर्फ नरगिस ने चंडीगढ से आकर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
कोटा : पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागु नये अपराधिक कानून की सफल क्रियान्विति के लिये समस्त वृत्ताधिकारियो व थानाधिकारियो को निर्देशित कर रखा था।
थाना रेल्वे कॉलोनी द्वारा प्रकरण संख्या 324/2024 धारा 308 (2),308(7), 333,61 (2), 318 (4) बीएनएस मे दर्ज कर बाद अनुसंधान हनीट्रैप मे मुल्जिम असलम शेर खान उर्फ चिन्टू उर्फ कालिया, दानिश हनीफी उर्फ नाई, इरफान उर्फ तनू, समा परवीन व गोलु को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। हनीट्रेप में वांछित मुल्जिमा बबलप्रीत उर्फ नरगिस लगभग 01 वर्ष से फरार थी जिसपर 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी। नये अपराधिक कानून के डर से हनीट्रेप मामले में 01 वर्ष से फरार 10 हजार रुपये की ईनामी अपराधिया बबलप्रीत उर्फ नरगिस ने चंढीगढ से आकर थाना रेल्वे कॉलोनी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। मुल्जिमा बबलप्रीत उर्फ नरगिस को गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम :-25 अक्टूबर 2024 को थाना रेल्वे कॉलोनी में फरियादी सदामुद्दीन ने एक रिपोर्ट पेश की कि इरफान प्रार्थी का रिश्ते में भाई लगता है जो न्यू कॉलोनी, बून्दी का निवासी है। जो कि अवैध व गैरकानूनी धंधो में लिप्त है। इरफान द्वारा बबलप्रीत पुत्री हरमिन्दर सिंह से विवाह किया था, बाद में इरफान व बबलप्रीत अलग-अलग हो गये, तब बबलप्रीत का प्रार्थी से सम्पर्क होने से बबलप्रीत ने प्रार्थी से कहा कि उसका पति उसे छोड़ चुका है तब प्रार्थी ने बबलप्रीत की इच्छानुसार उससे विवाह करके उसके साथ निवास किया। इसी दौरान प्रार्थी को जानकारी हुई कि बबलप्रीत अपने पति इरफान और उसके दोस्त दानिश हनिफी नाई, असलम चिन्टू कालिया के सम्पर्क में है और उसके साथ अवैध धंधो में लिप्त है तब प्रार्थी ने बबलप्रीत को औलमा दिया कि वह उसकी पत्नी होते हुए इरफान, दानिश हनिफी उर्फ नाई, चिन्टू कालिया के साथ अवैध धंधो में क्यों लिप्त है तो बबलप्रीत ने प्रार्थी पर झूठा आरोप लगाकर श्याम नगर जयपुर में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया जो न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण में 25 जुलाई 2024 को बबलप्रीत के बयान हुए जिसमें बबलप्रीत ने अपने आपको इरफान खान की पत्नी बताकर बयान दिये है। बबलप्रीत द्वारा एफआईआर संख्या 220/2021 पुलिस थाना सीटी कोतवाली बून्दी में नाजिश के विरूद्ध अन्तगर्गत धारा 500, 504, 506, 509, 354, आईपीसी एवं धारा 67 आई.टी. एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें बबलप्रीत ने प्रार्थी को अपना पति बताकर निवास स्थान डायमण्ड होटल के पीछे, सब्जी मण्डी के पीछे बून्दी को बताकर बयान दिये थे। बबलप्रीत ने एफआईआर संख्या 679/2019 से व्यक्ति के विरूद्ध श्यामनगर थाना जयपुर में 354 आईपीसी का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुल्जिमा बबलप्रीत एवं इरफान द्वारा प्रार्थी को फसांकर उससे रकम ऐंठने के उद्देश्य से प्रार्थी से बबलप्रीत का विवाह करवा कर मुल्जिम इरफान और दानिश हनिफी उर्फ नाई, असलम चिन्टू कालिया के कहने पर प्रार्थी से अलग करके उसके खात्ता संख्या 225110010052450 बैंक उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक शाखा बून्दी में अलग-अलग करके 2 लाख 74 हजार रूपये डाले जिसका बैंक स्टेटमेंट रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत है। बबलप्रीत मुल्जिम के साथ बतौर पत्नी चौपड़ा फार्म, गली न. 3 के सामने, रेल्वे स्टेशन, कोटा में पत्नी के रूप में किराये के मकान में रही। बबलप्रीत व इरफान के गलत कृत्यों में दानिश हनिफी नाई पूर्ण सहयोग करता है तथा इन लोगों ले मिलकर अपना गिरोह बना रखा है जो कि प्रतिष्ठता व इज्जतदार व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते है, दानिश हनिफी उर्फ नाई इस गैंग का मुख्य सरगना है जो हनी ट्रेप करने की सारी स्क्रीप्ट तैयार करता है तथा लोगों को गिरोही महिलाओं से जाल में फंसाकर पुलिस व कोर्ट का डर दिखाकर मोटी रकम ऐंठते है। इरफान कि दूसरी पत्नी सबा जो कि मेरठ कि रहने वाली है उससे दानिश हनिफी नाईने फोन पर बातचीत की जिससे यह प्रतित होता है कि दानिश हनिफी नाई, अलसम चिन्टू कालिया, इरफान व बबलप्रीत तीनों ने मिलकर हनीट्रेप की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है परिवाद के साथ प्रस्तुत इन लोगों के आपसी वार्तालाप से भी यह स्पष्ट पृथक होता है कि यह लोग आपस में मिले जुले है। रिकॉर्डिंग में दानिश हनिफी उर्फ नाई, असलम चिन्टू कालिया गैंग का गुर्गा बोल रहा है इनको फंसाओ बहुत मोटा माल मिलेगा पैसा आयेगा। इरफान अलग-अलग लड़कियों से सम्पर्क कर उनके निकाह करके उन लडकियों के माध्यम से ही ब्लैकमेल करता है। इरफान ने बबलप्रीत से शादी करने के बाद सबा निवासी-मेरठ से विवाह किया और कुछ दिनों तक उसे साथ रखा। मुल्जिम चिन्टू असलम कालिया, इरफान, दानिश हनिफी नाई ने सबा से भी कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध महिला पुलिस थाना बून्दी में बलात्कार की रिपोर्ट दी थी जिसमें बाद में मुल्जिमानों से राजीनामा करके उक्त रिपोर्ट को समाप्त कर दिया। उसके बाद यह मार्च 2023 में समा परवीन निवासी अजमेर से तीसरा विवाह किया। प्रार्थी द्वारा शमा परवीन के खाता संख्या 01860110045855 बैंक यूको बैंक शाखा अजमेर में 50 हजार रूपये डलवाये। मुल्जिमान इरफान दानिश हनिफी उर्फ नाई, चिन्टू कालिया, बबलप्रीत कौर, शमा परवीन प्रार्थी को बबलप्रीत द्वारा दर्ज करवाये गये धारा 376 के मुकदमें से दोष मुक्त करवाने का आश्वासन देकर प्रार्थी उक्त रकम उनके खाते में डलवाते चले आ रहे है जो प्रार्थी को धमकिया देते है कि उन्होंने हमारे खाते में रकम न डाली तो बबलप्रीत के मुकदमे में सजा तो करवायेंगे ही सही साथ ही तुझे अन्य झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। इस प्रकार उक्त मुल्जिमान प्रार्थी को ब्लैकमेल करके उससे 3 लाख 25 हजार रूपये की राशि उनके खाते में डलवा चुके है साथ ही इरफान द्वारा गोलू नामक अपने मिलने वाले व्यक्ति को भी 20 हजार रूपये फरवरी 2024 में दिलवा चुका है। उक्त रकम गोलू प्रार्थी के कोटा फ्लेट पर आकर लेकर गया था। प्रार्थी को कोटा वाला फ्लेट प्रार्थी द्वारा रहने के लिए किराये पर लिया था मुल्जिम दानिश हनिफी उर्फ नाई, असलम चिन्टू कालिया, इरफान व उसकी पत्नी शमा परवीन दिसम्बर 2023 में आये उस समय भी दोनों ने प्रार्थी को धमकाया कि जैसा हम कहा वैसा नहीं करेगा और हमे रकम नहीं दी तो तेरे खिलाफ और मुकदमे दर्ज करवायेंगे। मुल्जिम इरफान द्वारा करीब 6-7 लड़कियों से अवैध सम्बन्ध रख रखे है जिनके माध्यम से वह लोगों को ब्लैकमेल कर उनके रकम ऐंठता है। मुल्जिम द्वारा प्रार्थी को व्हाट्सअप कर उन पांच महिलाओं के फोटोग्राफस भी भेज रखे है। मुल्जिम इरफान शातीर अपराधी है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना सिटी कोतवाली बून्दी, कोटा, जयपुर व अन्य जगह भी गई फौजदारी मुकदमें दर्ज है। फरवरी 2024 में मुल्जिम दानिश हनिफी उर्फ नाई इरफान, असलम चिन्टू कालिया अपनी पहली पत्नी बबलप्रीत व तीसरी पत्नी शमा परवीन को लेकर प्रार्थी के कोटा वाले फ्लेट पर आये, उस समय प्रार्थी अपने फ्लेट पर अकेला था तब मुल्जिम दानिश हनिफी नाई और इरफान ने कहा कि तू यहां से निकल या अब इस फ्लेट में बबलप्रीत रहेगी और तेरा जो फ्लेट में सामान है वह भी बबलप्रीत का ही होगा। उक्त फ्लेट में प्रार्थी को डबल बेड, दो पलंग, कीचन का सम्पूर्ण सामान, पानी का आर.ओ. एक कूलर, कांच की टेबल, कुर्सीया लकड़ी का स्टूल व अन्य घरेलू सामान थे जो मुल्जिमानों ने ले लिये और प्रार्थी को उक्त फ्लेट से निकाल दिया और धमकी दी की दोबारा फ्लेट पर आया तो तूझे झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवा देगें तब प्रार्थी डर के कारण फ्लेट छोड़कर बन्दी आ गया। उसके प्रार्थी के विरूद्ध अन्य मुकदमे दर्ज होने से प्रार्थी को जेल जाना पड़ा। प्रार्थी 18 मार्च 2024 में कोटा जेल में रहा। जहां से प्रार्थी 01 जुलाई 2024 को जमानत मिलने पर जेल से रिहा हुआ। जेल से निकलने के बाद प्रार्थी ने इरफान को फोन करके उसके फ्लेट के सामान देने के लिए तो इरफान ने कहा कि दानिश हनिफी नाई ने कहा है कि मुझे 1 लाख 50 हजार रूपये दे तब तुझे तेरा सामान दूंगा। मुल्जिम द्वारा प्रार्थी को धमकी दी की तेने 1 लाख 50 हजार रूपये नहीं दिये तो बबलप्रीत द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में न्यायालय में तेरे खिलाफ बयान करवा दूंगा। प्रार्थी ने मुल्जिम इरफान के काफी हाथ जोड़े की उसके पास अभी रकम नहीं है। तब भी प्रार्थी नहीं माना और 25 जुलाई 2024 को न्यायालय अतिरिक्त सेशन न्यायालय महिला उत्पीडन प्रकरण जयपुर महानगर द्वितीय में बबलप्रीत से प्रार्थी के विरुद्ध बयान करवा दियो उक्त 25 जुलाई को बबलप्रीत जयपुर बयान देने आयी तब इरफान उसके साथ था और दानिश हनिफी उर्फ नाई, असलम चिन्टू कालिया, 376 बलात्कार व अपहरण, फिरौती के मामले में जेल मे बन्द है। उसके बाद भी इरफान अभी प्रार्थी को उसके व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर रकम की मांगकर रहा है। 13 अगस्त 2024 को मुल्जिम इरफान प्रार्थी के जीजाजी साहिल निवासी रंगतालाब कोटा जो एरोड्राम सर्किल कोटा में डिस्पोजल सामग्री की दुकान लगाते है। वहां पर दिन के समय इरफान आया और प्रार्थी के जीजाजी से कहा कि मुझे सद्दाम दीन से 1 लाख 50 हजार रूपये दिलवा दो मैं उसके पलेट के सामान दे दूंगा और बबलप्रीत द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे से भी बरी करवा दूंगा। तब प्रार्थी के जीजा ने प्रार्थी को फोन करके उक्त घटना के बारे में बताया। मुल्जिम दानिश हनिफी नाई, चिन्टू असलम कालिया, इरफान उसकी पत्नी बबलप्रीत कौर एवं इरफान का दोस्त गोलू द्वारा आपस में हनिट्रेप में लोगों को फंसा कर उनसे रकम ऐंठते हैं। इरफान व बबलप्रीत द्वारा भी प्रार्थी के साथ ब्लेकमेल कर उसे झूठे मुकदमें में फंसा कर उससे रकम ऐठी जा चुकी है और अभी भी तीनों मुल्जिमानों प्रार्थी से 1 लाख 50 हजार रूपये की मांग कर रहे है। मुल्जिम इरफान के मोबाईल नम्बर 9928970291 एवं 9664178467 एवं बबलप्रीत के मोबाईल नम्बर 9024023682 तथा मुल्जिम गोलू के मोबाईल नम्बर 7300277762 है। मुल्जिम दानिश हनिफी नाई एवं चिन्टू असलम कालिया है व शातिर बदमाश है थाना बोरखेड़ा का हिस्ट्रीशीटर है उसके इशारे पर ये सब काम करते है दानिश हनिफी अभी अपहरण, फिरौती, बलात्कार को मुकदमें में जेल में है वहां रहकर अपनी गैंग चला रहा है।इत्यादि पर थाना रेल्वे कॉलोनी में प्रकरण संख्या 324/2024 धारा 308 (2),308(7),333,61(2),318(4) बीएनएस मे दर्ज कर बाद अनुसंधान मुल्जिम असलम शेर खान उर्फ चिन्टू उर्फ कालिया, दानिश हनीफी उर्फ नाई, इरफान उर्फ तनू, समा परवीन व गोलु को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में शेष वांछित मुल्जिमा बबलप्रीत उर्फ नरगिस घटना के बाद से फरार चल रही थी। मुल्जिमा बबलप्रीत उर्फ नरगिस की गिरफ्तारी हेतू थाना रेल्वे कोलोनी पुलिस द्वारा कोटा, बूंदी, जयपुर व अजमेर के संभावित ठिकानों पर सतत दबिशे दी गई लेकिन मुल्जिमा बबलप्रीत कौर उर्फ शेखोन उर्फ नरगिस की गिरफ्तारी नही होने पर माननीय न्यायालय से उद्घोषित करवाकर लगातार तलाश पताराशी की गई। उदघोषित अपराधिया पर बबलप्रीत उर्फ नरगिस पर 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। उदघोषित अपराधिया पुलिस से बचने के लिये ठिकाने बदल बदल कर बूंदी, कोटा, जयपुर और चंदीगढ रह रही थी। 09 सितम्बर को उदघोषित अपराधिया बबलप्रीत उर्फ नरगिस के खिलाफ माननीय न्यायालय के समक्ष नये अपराधिक कानून की धारा 356 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत ट्रायल इन अब्सेंटिया की कार्यवाही हेतू प्रार्थना पत्र पेश किया। उदघोषित अपराधिया बबलप्रीत उर्फ नरगिस को नये अपराधिक कानून की धारा 356 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत ट्रायल इन अब्सेंटिया की कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई तो कार्यवाही के डर से 17 दिसम्बर को पुलिस थाना रेल्वे कॉलोनी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बबलप्रीत कौर उर्फ लेखान उर्फ नर्गिस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
संवाददाता : सुरेश कुमार पटेरिया

No Previous Comments found.