किसानों की बुलंद आवाज से थर्राया एटा प्रशासन

 भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के नेतृत्व में एटा में एक बार फिर किसान हुंकार भर रहे हैं .. और अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं . पवन ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया , उन्होने कहा सरकार ने आजतक किसान आयोग का गठन नही किया  प्रदेशभर में किसान भाजपा के सांसद और विधायकों का विरोध-प्रदर्शन करेंगें... पवन ठाकुर ने बताया कि सरकार को किसानों का संपूर्ण कर्जा भी माफ करना चाहिए.... भारतीय किसान यूनियन किसान के पदाधिकारीगण 500 गाड़ियों के काफिलें से अलीगढ व आगरा मंडल से एटा कलेक्ट्रेट धरनास्थल पर पहुचें..... शहरभर में सुबह दस बजे से ही शाम तक जगह-जगह ट्रैफिक जाम की  स्थिति बनी रही.... एटा धरनास्थल खचाखच किसानों से भरा हुआ नजर आया, वही इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को किसानों का विरोध झेलना पडा,  पवन ठाकुर की कवरेज करने गयें, किसानों ने कहाँ भीड के वीडियों फोटो बनाकर टीवी चैनल पर दिखाओं और उन्होने कहाँ आप तो भानू की भीड और खबर दिखाते हो जब तक एटा एसडीएम सदर भावना विमल सीओं सिटी व नगर कोतवाली प्रभारी समस्याओं को सुनने पहुचें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने उन्हे डीएम को ज्ञापन देने की बात कहकर बैरंग वापस भेज दिया.....वही राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने किसान नेता भानुप्रताप सिंह पर बिना नाम लिए ही निशाना साध दिया ..जिसके बाद दोबारा में एसडीएम संग एडीएम भी पहुचें जहाँ पीएम मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, एडीएम ने आश्वासन दिया कि कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम से बातचीत कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा, वही एटा में हुई अपहरण कर हत्याओं का भी मुद्दा किसान नेताओं ने उठाया कहाा कि किसानों की भैंस चोरी हो जाती हैं, पुलिस सुनवाई नहीं करती... अपहरण कर हत्या कर दी जाती हैं, पुलिस सुनवाई नही करती सीएम योगी के छवि धूमिल करने में लगा हुआ हैं.... एटा सहित जिले का प्रशासन वही वही भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र ठाकुर, भी अधिकारियों से नोकझोंक हुई,  हालंकि बाद में बात बन गई,  एडीएम के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया, इस दौरान किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिव प्रताप सिंह,  प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर,  प्रत्येंद्र सिंह सिसोदिया,  हर्ष गुप्ता,  दीपक चौहान दीपू, प्रदेश प्रभारी विक्की ठाकुर,  एटा जिलाध्यक्ष प्रबल ठाकुर, आगरा अलीगढ मंडल के जिलाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.